आप नेता संजय सिंह के घर ईडी की रेड पर बोले मनोज झा- ये सिलसिला चुनाव तक चलेगा
आदिल अहमद
डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह के घर ईडी की रेड पर राजद नेता मनोज झा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा, “दुख ज़रूर होता है आश्चर्य नहीं हुआ। अब ये सिलसिला चलेगा चुनाव तक। प्रधानमंत्री जी और अमित शाह जी की टीम ने घोषणा कर दी, आज ही नहीं, कई हफ़्तों से कि आधिकारिक घोषणा हो गई है चुनाव की। कल न्यूज़क्लिक के ठिकानों पर, तमाम पत्रकारों पर और आज संजय जी पर।”
#WATCH | Delhi: On ED raids at the residence of AAP MP Sanjay Singh, Delhi BJP president Virendraa Sachdeva says, "ED conducted raids in connection with the excise policy case. CM Arvind Kejriwal and his staunch honest leaders are being exposed now. We said from the first day… pic.twitter.com/668f9a1Xgj
— ANI (@ANI) October 4, 2023
राज्य सभा सांसद ने कहा, ” प्रणाम महामानव जी को और उनके सहयोगियों को। अब आप यही करेंगे। लेकिन एक बात बता देते हैं कि हांडी भर चुकी है, फूटने वाली है। लेकिन इन संस्थाओं के चरित्र को आपने खराब किया है।”
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, ” ये तो संजय जी पहले से ही कह रहे थे। क्योंकि वो मोदी और अडानी के मुद्दे पर प्रखरता से आवाजा उठा रहे थे। वो कह रहे थे कि जब मोदी-अदानी के लिंक के इतने सबूत हैं और अडानी की कंपनी में जो ब्लैकमनी इंवेस्ट हुआ है, उसके ख़िलाफ़ वो आवाज उठा रहे थे, यही वजह है कि उनके घर रेड पड़ी है।”
उन्होंने कहा, ” कल पत्रकारों के घर रेड पड़ी और आज संजय जी के घर रेड पड़ी है। मोदी जी तानाशाही चलाने की कोशिश कर रहे हैं।” वही दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ” दिल्ली के शराब घोटाला मामले में ईडी ने संजय सिंह के यहां रेड की है। इस शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल और उनके कट्टर ईमानदार सभी के चेहरे बेनकाब हो रहे हैं। दिल्ली की जनता को इन्होंने लूट है और शराब घोटाले में करोड़ों रुपये लूटा है।”
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछले एक साल से तथाकथित शराब घोटाले का शोर है लेकिन अभी तक जांच एजेंसियों को एक हज़ार से अधिक छापेमारियों में एक भी पैसा नहीं मिला है।
दिल्ली सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “बताते हैं एक हज़ार से ज़्यादा रेड हो चुकी है लेकिन अभी तक एक भी रुपया इन्हें नहीं मिला। कहीं कोई रिकवरी नहीं हुई है। हमारे ख़िलाफ़ इतने आरोप लगाए। कभी कहते हैं स्कूल में क्लासरूम घोटाला हो गया। कभी कहते हैं कि बसों की खरीद में घोटाला हो गया। कभी बिजली, कभी सड़कों, कभी पानी में घोटाला बताया। हर चीज़ में इतनी जांच करा दी।
पिछले एक साल से ये शराब घोटाला चल रहा है। अभी तक तो कुछ मिला नहीं है। संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलने वाला। चुनाव आ रहे हैं। इन लोगों को लग रहा है कि ये जीतने नहीं वाला। ये हारने की निराशा की निशानी है। कल जो पत्रकारों पर हुआ, आज संजय सिंह पर हुआ।”