इसराइल-हमास के बीच चल रहे खुनी संघर्ष पर चीन ने ज़ाहिर किया चिंता और दिया ये बयान
शफी उस्मानी
डेस्क: इसराइल और हमास के बीच बीते शनिवार से जारी खूनी संघर्ष जिसमे दोनों पक्षों के की ओर से हो रहे लगातार हमले में 1600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। दुनिया इस मामले को लेकर चिंता में है और सभी इसके ऊपर अपनी चिंता ज़ाहिर कर रहे है। अब इस मामले पर चीन का बयान आया है और उसने हिंसा की निंदा की है।
चीन ने कहा है, ‘इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच चल रहे संघर्ष से हम काफ़ी चिंतित हैं। दोनों ओर से किए गए हमलों में बड़ी संख्या में आम लोग मारे गए हैं, जिससे हम दुखी हैं। हम आम लोगों के खिलाफ़ हो रहे इस हिंसा का विरोध करते हैं। हमें उम्मीद है कि ये जंग जल्द रोकी जाएगी और शांति बहाल की जाएगी।’
इससे पहले अमेरिकी सीनेट में मेजॉरिटी लीडर चक शूमर ने कहा था कि इसराइल पर हमास के हमले के बाद चीन के बयान से वह ‘बहुत निराश’ हैं। चक शुमर इस समय चीन के दौरे पर हैं। रविवार को चीन ने इस संघर्ष को लेकर दिए गए बयान में कहा था कि ‘संबंधित पक्ष’ तनाव ख़त्म करें ताकि इस क्षेत्र में नागरिकों सुरक्षित हों साथ ही समाधान के लिए ‘टू स्टेट सॉल्यूशन’ पर काम करना चाहिए।