बच्चो का शैक्षिणिक ज्ञान बढ़ा रहा है ये समर कैंप
फारूख हुसैन /सुचित ठाकुर=
लखीमपुर खीरी// अमीरनगर// कस्बे के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित समर कैंप में विद्यालय के बच्चों को ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों के शैक्षिक स्तर के उत्थान हेतु हिन्दी में अक्षर ज्ञान, शब्द ज्ञान, वाक्य ज्ञान, कहानी, एवं गणित में अंक ज्ञान, पहाड़ा, एक अंकीय जोड़ घटाना के साथ ही सामान्य ज्ञान की भी जानकारी दी गई ताकि बच्चों का ज्ञानार्जन बना रहे
शिक्षण केन्द्र में कक्षा दो के 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया शिक्षण केन्द्र में शैक्षिक माहौल बनाने के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग किया गया जिससे बच्चों ने भी कक्षा अध्यापक का पूरा सहयोग देते हुए ज्ञानार्जन किया केन्द्र संचालक शिक्षक तौहीद बेग ने वताया की यह कैम्प खण्ड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में 22 मई से प्रारम्भ है जिसमें बच्चों को खेल कहानी और टी एल एम के माध्यम से शिक्षण के गुर सिखाए गए साथ ही शिक्षण से सम्बंधित प्रतियोगिताएं भी कराई गई साथ ही अभिभावकों को केन्द्र पर बुलाकर बच्चों के प्रति दायित्व निर्वाहन का सहयोग मांगा एन पी आर सी मोहम्मद यूनुस ने बताया ग्रीष्मावकाश में संचालन का उद्देश्य है की बच्चों का ज्ञानार्जन बना रहे यह एक अच्छी पहल है उन्होंने बच्चों को नैतिकता एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वाहिद अली ने सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण कर कैम्प के समापन की घोषणा की इस अवसर पर मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद कैयूम, वाहिद अली, मीरा, शाबरून, शायरा, आदि मौजूद रहे ।