झारखण्ड के भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता का मुसलमानों को लेकर विवादित बयान बना चर्चा का केंद्र
अनिल कुमार
पटना: झारखंड की पांकी विधानसभा से भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा, ‘दाढ़ी वाले टोपी वाले मंदिर के आसपास दिखाई पड़े तो जैसे विधानसभा में हमने कहा था कि गाय खाने वाला, गोश्त खाने वाला व्यक्ति मंदिर के नज़दीक दिखाई पड़ेगा तो उसका अंजाम बुरा होगा, उसको दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे, वही स्थिति यहां भी होगी, वे धार्मिक स्थल पर दिखाई पड़ गए तो रिज़ल्ट कुछ भी हो हम उसकी परवाह नहीं करते हैं।’
इस वीडियो के संबंध में पलामू ज़िला की एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा है कि ‘वीडियो हमने आज ही देखी है, जो ट्विटर के माध्यम से मिली है, जिस पर हम जांच कर रहे हैं। लेकिन इस वीडियो के संबंध में हमारे पास अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है।’ नीलांबर-पितांबर पूर्व (लेस्लीगंज) में सामुदायिक भवन के शिलान्यास के दौरान विवादित बयान देने वाले भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने मीडिया से कहा कि मुसलमानों ने 3 अक्टूबर को हमारे जागरण रथ को डिस्टर्ब किया।
उन्होंने कहा कि आप हमारे धार्मिक कार्य में व्यवधान करेंगे तो हम आप को बर्दाश्त कैसे करेंगे? रथ को डिस्टर्ब करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई न करने के सवाल पर भाजपा विधायक ने कहा, ‘हमने चेतावनी दे दी वह काफी है और हमारे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, आप हमारे धार्मिक कार्यक्रम में मत आइए, हम आपके यहां नमाज़ पढ़ने जाते हैं क्या?’
लेकिन पांकी पश्चिमी के मुखिया पति नेहाल अंसारी का कहना है कि जागरण रथ के दौरान जो डिस्टर्बेंस हुई वह स्थानीय कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच हुई थी, मुसलमानों का इससे कोई संबंध नहीं है। वह कहते हैं कि जब भी दोनों धर्मों का कोई पर्व आता है विधायक जी इसी प्रकार बयान देते हैं। इस साल के शुरू में भी पांकी में सांप्रदायिक घटना घट चुकी है। यहां के सभी मुसलमान डर के साये में जीने को मजबूर हैं। एक तरफ दंगे का डर तो उसके बाद दूसरी तरफ निर्दोषों पर होने वाले केस का डर।