प्रयागराज स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
तारिक़ खान
डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गये। ये ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बीच चलती है।
Uttar Pradesh: Superfast Express derails at Prayagraj; no casualties reported
Read @ANI Story | https://t.co/hXAhsvQeAg#SuperfastExpress #derails #UttarPradesh pic.twitter.com/nFKztpSfgB
— ANI Digital (@ani_digital) October 31, 2023
समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु कुमार उपाध्याय ने बताया, ‘‘ट्रेन स्टेशन से चली ही थी कि इंजन के दो पहिये पटरी से उतर गये। इंजन के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गये।”
उन्होंने बताया, ” यह घटना रात करीब नौ बजे हुई और ट्रेन थोड़ी ही देर में रवाना होने के लिए तैयार हो गई। दुर्घटना के पीछे की वजह की जांच शुरू कर दी गई है।” बताते चले दुर्घटना में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है।