बारिश बनी राहत: कृत्रिम बारिश की तैयारियों के बीच दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश, प्रदूषण से मिली राहत
मो0 शरीफ
डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में बीती रात हुई बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई है। रात भर हुई बारिश के कारण हवा में प्रदूषण का स्तर काफ़ी घट गया है। बीते 48 घंटे से जो प्रदूषण का स्तर- एयर क्वालिटी इंडक्स पर लगभग 500 पर था वो अब घट कर 172 हो गया है।
इससे पहले मौसम विभाग ने ये अनुमान लगाया था कि शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। बताते चले ये बारिश तब हुई है जब दिल्ली सरकार बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच चुके वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ऑड-इवेन व्यवस्था लागू करने और कृत्रिम बारिश कराने की योजना बना रही थी।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि 20 से 21 नवंबर को दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश करायी जाएगी। बीते दिनों प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने सर्दियों की छुट्टियों को भी दिसंबर की जगह रिशेड्यूल कर 9 नवंबर से 18 नवंबर के तक के लिए घोषित किया गया।