इसराइल-हमास जंग के बीच लेबनान सीमा से हिजबुल्लाह के बड़े हमले में कई इसराइली लोग घायल, इसराइली सेना ने कहा ‘हम जवाबी हमले कर रहे है’
आफताब फारुकी
डेस्क: इसराइल और हमास के बीच जारी ताज़ा युद्ध शुरू होने के बाद से ही उत्तरी इसराइल और लेबनान की सीमा पर लगातार झड़पें हो रही हैं। इसी क्रम में इसराइली सेना का कहना है कि लेबनान की तरफ़ से किए गए एक मिसाइल हमले में उत्तरी इसराइल में कई लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल के एक वीडियो में कई वाहनों में आग लगी हुई दिख रही है।
हालांकि इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। इसराइल की सेना का कहना है कि वह जवाबी हमले कर रही है। वहीं दक्षिणी लेबनान में बीती रात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा बल के एक सदस्य को गोली मार दी गई। यह सैनिक घायल है। ईरान समर्थित ताक़तवर शिया समूह हिज़बुल्लाह लगातार इसराइल पर हमले कर रहा है।
गौरतलब हो कि शनिवार को हमास के नेता हसन नसरल्लाह ने अपने भाषण में हिज़बुल्लाह के हमले और तेज़ होने के संकेत दिए थे। इसी बीच इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने चेतावनी दी है कि हिज़बुल्लाह की ग़लतियां युद्ध को लेबनान तक ले आएंगी।