न्यूयार्क टाइम्स पत्रिका के काव्य सम्पादक ने दिया इस्तीफा, गज़ा पर इसराइली हमलो के विरोध में इस्तीफा देते हुवे कहा ‘अब युद्धोंमान्द पूर्ण झूठ नही चलेगा’
ईदुल अमीन
डेस्क: गजा पर इसराइली हमलो से आहात होकर न्यूयॉर्क टाइम्स पत्रिका के काव्य संपादक ऐनी बॉयर ने इस्तीफा दे दिया है। ऐनी बॉयर के त्याग पत्र में गजा में युद्ध की निंदा की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि इससे इज़राइल, अमेरिका या यहूदी लोग सुरक्षित नहीं होंगे।
In fewer than 200 words in her resignation letter, Ann Boyer packs political analysis, commentary on freedom of expression, anger, resilience, compassion and grief.
Read it. https://t.co/aAr0dKH7hY
— Ali Harb (@Harbpeace) November 16, 2023
बॉयर ने कहा कि संघर्ष का ‘एकमात्र लाभ तेल हितों और हथियार निर्माताओं का घातक लाभ है।‘ वह अमेरिकी प्रकाशन की कवरेज और संपादकीय नीतियों की परोक्ष रूप से आलोचना करती भी दिखाई दीं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि, ‘क्योंकि हमारी यथास्थिति आत्म-अभिव्यक्ति है, कभी-कभी कलाकारों के लिए विरोध का सबसे प्रभावी तरीका इनकार करना है।‘
उन्होंने लिखा है कि ‘मैं उन लोगों के ‘उचित’ स्वरों के बीच कविता के बारे में नहीं लिख सकता, जिनका लक्ष्य हमें इस अनुचित पीड़ा के लिए अभ्यस्त बनाना है। अब कोई घिनौनी व्यंजना नहीं। कोई और अधिक मौखिक रूप से स्वच्छ नरक दृश्य नहीं। अब युद्धोन्मादपूर्ण झूठ नहीं चलेगा।‘