कश्मीर के पत्रकार फहद शाह को दिया जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने ज़मानत
निसार शाहीन शाह
डेस्क: जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज़ पोर्टल ‘द कश्मीर वाला’ के मुख्य संपादक कश्मीरी पत्रकार फहद शाह को ज़मानत दी है। उनको पुलिस ने फरवरी 2022 में अपने पोर्टल पर पुलवामा में हुए एक एनकाउंटर की खबर प्रकाशित करने को लेकर गिरफ्तार किया था। उनके यूएपीए के तहत भी आरोपों का सामना कर रहे हैं।
फहद शाह बीते 21 महीनों से पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत जेल में नज़र बंद थे। पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत किसी भी व्यक्ति दो सालों तक बिना ट्रायल के जेल में रखा जा सकता है। उनके वकील हरी लाल रैना ने मीडिया को बताया कि अदालत ने न सिर्फ फहद शाह को ज़मानत दी है, बल्कि उन पर लगे कई मामलो को खत्म कर दिया है। अब क़ानूनी प्रक्रियों को पूरा किया जा रहा है और सोमवार तक फहाद शाह की रिहाई की उम्मीद है।
फिलहाल फहद शाह जम्मू की कोट भलवाल जेल में बंद हैं। हरी लाल रैना ने बताया, ‘सोमवार को उनकी जजमेंट की कॉपी अदालत से आएगी और उसको पढ़ने के बाद और भी चीज़ें सामने आ सकती हैं। अदालत में हमने तीन मामलों के अंदर चैलेंज किया था।’