मालदीव के नए राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से किया मुलाकात और औपचारिक तौर पर भारत से मालदीव से अपने सैन्य कर्मी वापस बुलाने का किया अनुरोध
तारिक़ खान
डेस्क: भारत के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को मुइज़्ज़ू के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद किरेन रिजिजू ने मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू से आज शनिवार को मुलाक़ात किया। शनिवार को हुई इस मुलाक़ात में राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने औपचारिक तौर पर भारत सरकार से मालदीव से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने का अनुरोध किया है।
बताते चले कि मुइज़्ज़ू ने अपने चुनावी अभियान में ‘इंडिया आउट’ (भारत बाहर जाओ) का नारा दिया था। उन्होंने शपथ ली थी कि वो मालदीव में मौजूद भारत के सैन्य कर्मियों को देश से बाहर निकालेंगे। मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान में यह बात कही गई है। बयान में उन्होंने भारत से उम्मीद जताई है कि वह मालदीव के लोकतंत्र का सम्मान करेगा।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने इमरजेंसी मेडिकल इवैक्यूएशन में इस्तेमाल हुए दो हेलीकॉप्टरों की भूमिका को स्वीकार किया है। इसके अलावा दोनों नेताओं ने भारत के सहयोग से मालदीव में चल रही कई परियोजनाओं की समीक्षा भी की।