2 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर लंका पुलिस ने बरामद किया 4 चोरी की बाइक
ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से चोरी की 4 बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार शातिर वाहन चोरी में एक कैमूर (बिहार) निवासी आदित्य पाण्डेय और दूसरा बजरडीहा निवासी सुमित पाण्डेय है। पुलिस ने आज विधिक कार्यवाही कर दोनों को अदालत में पेश किया जहा से अदालत के हुक्म पर दोनों को जेल भेज दिया गया।
गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कल रविवार को शाम लगभग 5 बजे के करीब लंका इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को जरिया मुखबिर सुचना मिली कि मुरारी चौक बस स्टैंड के पास दो शातिर वाहन चोर चोरी के बाइक सहित खड़े है। जानकारी होने पर लंका इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा अपने साथ उ0नि0 अजय कुमार, शिवाकर मिश्रा, बलिराम यादव, अनुजमणि तिवारी, रोहित त्रिपाठी, हे0का0 संजय कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, कृष्णा नन्द राय, का0 अमित कुमार शुक्ला, अविनाश मौर्या, ज्ञानेन्द्र चौधरी, आशीष तिवारी और कलम सिंह यादव को लेकर मौके पर पहुचे। पुलिस को देख कर भाग रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया।
पकड़े गये अभियुक्तगण कैमूर (बिहार) निवासी आदित्य पाण्डेय और दूसरा बजरडीहा निवासी सुमित पाण्डेय द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग घूम घूम कर मोटर साइकिलें चोरी करते हैं तथा उन्हें बेंचकर अपना खर्च चलाते हैं। बरामदशुदा मोटरसाइकिलों के बारे में पूछा गया तो बताये कि UP65CR7572 अपाचे BHU के इमरजेंसी गेट से दिनांक 14/11/2023 को चोरी किये थे तथा दूसरी गाड़ी UP65BS5093 अपाचे ब्लैक कलर अस्सीघाट के कोविलूर मठ से 15-20 दिन पहले चोरी किये थे। जिन्हें आज हम लोग बेचने जा रहे थे। पुलिस ने उनकी इशंदेही पर 02 चोरी की मोटरसाइकिलें उनके घर आश्रम के पास खण्डहरनुमा एक मकान से बरामद किया।