महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अदालत करेगी 28 नवम्बर से सुनवाई
मो0 कुमेल
डेस्क: दिल्ली की एक अदालत आगामी 28 नवंबर को कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण शिंह के ख़िलाफ़ महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर सुनवाई करेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस मामले में इससे पहले 30 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी।
इस सुनवाई में अतिरिक्त चीफ़ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने वकीलों से अपने तर्कों को लिखित रूप में प्रस्तुत करने के लिए तीन हफ़्ते का समय दिया था ताकि उनका व्यवस्थित ढंग से निपटारा किया जा सके। सिंह के वकील की ओर से इस मामले में बुधवार को जवाब सौंपा गया है जिसके बाद जज ने आगे की कार्यवाही के लिए 28 नवंबर की तारीख़ दी।
इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह की ओर से न्यायालय के न्याय क्षेत्र पर सवाल उठाया गया था। दिल्ली पुलिस ने छह बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ 15 जून को चार्जशीट पेश की है जिसमें आईपीसी की 354, 354ए, 354-डी, और 506 जैसी गंभीर धाराएं शामिल की गई हैं। पुलिस ने इस मामले में कुश्ती महासंघ के निलंबित सह-सचिव विनोद तोमर के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया है।