जम्मू के राजौरी में चरमपंथियों के साथ हुई मुठभेड़, सेना के पांच जवान शहीद
निसार शाहीन शाह
डेस्क: जम्मू के राजौरी में चरमपंथियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन समेत पांच जवानों की मौत हुई है। शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इन जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजौरी के कालाकोट में बुधवार से गुरुवार तक चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो चरमपंथियो को मारा गया है। इसमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर कारी था।
VIDEO | Lieutenant Governor of Jammu & Kashmir @manojsinha pays tributes to five Army personnel who were martyred in Rajouri encounter.#RajouriEncounter pic.twitter.com/M4cO6xJ0fQ
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2023
सेना के बयान के अनुसार, “लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर कारी और उसके एक सहयोगी एनकाउंटर में मारे गए हैं। मुठभेड़ की जगह से बड़ी मात्रा में युद्ध के सामान बरामद किए गए हैं। कारी को डांगरी घटना का मास्टरमाइंड माना जाता है।”
इस मुठभेड़ में सेना के पांच जवानों की मौत हुई है। जिनकी पहचान मंगलुरु के रहने वाले कैप्टन एम0वी0प्रांजल, यूपी के आगरा से आने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता, जम्मू-कश्मीर के पुंछ से आने वाले हवलदार अब्दुल माजिद, नैनीताल के रहने वाले लांस नायक संजय बिष्ट और अलीगढ़ के रहने वाले पैराट्रूपर सचिन लोर के रूप में की गई है।