सिख अलगाववादी नेता की हत्या की कोशिश के मामले के बीच बाइडन के सीनियर अधिकारी पहुंचे दिल्ली
अजीत शर्मा
डेस्क: व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के एक शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करने के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या की कोशिश के आरोपों पर भी भारत से बात की।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री के साथ महत्वाकांक्षी अमेरिका-भारत की पहल ‘महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी (आईसीईटी)’ सहित अन्य ज़रूरी मुद्दों पर बात करने के लिए 4 दिसंबर को नई दिल्ली में एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। बताते चले आईसीईटी भारत और अमेरिका के बीच एक अहम पहल है जो रणनीतिक सुरक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग पर केंद्रित है।
व्हाइट हाउस ने अपने बयान में ये भी कहा है कि अमेरिका में एक अलगाववादी नेता की हत्या की साजिश के मामले में भारत ने एक जांच समिति बनायी है और और जिम्मेदार पाए गए किसी भी व्यक्ति को जवाबदेह ठहराने के महत्व पर दोनों देशों के बीच बात हुई। इसके अलावा दोनों देशों ने मध्य पूर्व में चल रहे युद्ध को लेकर भी बात की और दो -राज्य के समाधान के क्या तरीके हो सकते हैं, इस पर भी बात की।
बीते दिनों अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के दस्तावेज़ से ये बात सामने आयी थी कि अमेरिका में रहने वाले एक अलगाववादी सिख नेता की हत्या की कोशिश की गई थी जिसे अमेरिका ने नाकाम कर दिया। दस्तावेज़ के मुताबिक़ भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर कथित ‘योजना के तहत पैसे लेकर हत्या’ का आरोप लगाया गया है।
अभियोजन पक्ष का आरोप है कि ये साजिश भारत सरकार के एक अधिकारी के कहने पर रची गई। भारत सरकार ने कहा है कि ऐसा करना भरत की नीतियों के खिलाफ़ हैं और इस मामले में एक उच्चस्तरीय कमिटी बनायी गई है जो आरोपों की जांच कर रही है।