जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्लाह ने ईवीएम पर उठाये सवाल, कहा ‘वक्त बदलने में वक्त नही लगता’
ईदुल अमीन
डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं। समाचार एजेंसी एएनाई के अनुसार, उनसे जब एक पत्रकार ने बीजेपी की जीत की वजहों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मुबारक हो बीजेपी को। और क्या कहूंगा मैं। वो भी दिन था जब कांग्रेस के राजीव गांधी ने 400 से ज़्यादा सीटें जीत ली थी। याद है? क्या हुआ उसके बाद। वक़्त बदलने में वक़्त नहीं लगता।’
#WATCH | Former J&K CM and National Conference (NC) President Farooq Abdullah says, "…We need to check the EVM machines. It cannot be removed…If we need quick results in elections, we need to try to improve the EVM machines…" pic.twitter.com/rRtzfWHWsV
— ANI (@ANI) December 7, 2023
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा, ‘देखिए मैं आपसे कहूं, ईवीएम को देखना पड़ेगा। अगर हमें ज़ल्दी चुनाव जीतना है तो इसको ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए। जो आप वोट डालें वही निकले वहां से। जब ये ईवीएम मशीन आई थी तो मैं कश्मीर का मुख्यमंत्री था।’
उन्होंने कहा कि ‘तब मैंने ये सवाल किया था कि क्या इसमें चोरी हो सकती है। तो उस समय चुनाव आयोग के जो कर्मी मशीन के साथ आए थे उन्होंने ये माना था कि इसमें चोरी हो सकती है। सवाल ये है कि आप मानो या न मानो, इस मशीन को ठीक करने की कोशिश करनी पड़ेगी।’