ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण: एएसआई को सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए मिला और वक्त, अगली सुनवाई 18 दिसम्बर को
शफी उस्मानी
डेस्क: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक हफ़्ते का वक़्त मांगा है। समाचार एजेंसी के मुताबिक़, इस मामले में मस्जिद कमेटी के अधिवक्ता एड0 एखलाक अहमद इस ख़बर की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा, ‘आज एएसआई ने अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक हफ़्ते का वक़्त मांगा है क्योंकि एएसआई के सुपरिंटेंडेंट इस समय हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि अगले हफ़्ते तक रिपोर्ट अदालत में पेश कर दी जाएगी।’
इससे पहले ये रिपोर्ट आज यानी सोमवार को दाखिल की जानी थी। ये रिपोर्ट वाराणसी की कोर्ट में पेश की जानी है। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान 10 दिन के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था। जिसके बाद आज अदालत में एएसआई ने और वक्त रिपोर्ट जमा करने के लिए माँगा है।