कांग्रेस के जयराम रमेश ने अमित मालवीय को जवाब देते हुवे कहा ‘भाजपा आईटी सेल संसद की सुरक्षा में हुई चुक पर ध्यान भटकाना चाहती है
तारिक़ खान
डेस्क: कांग्रेस ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल पर ये आरोप लगाया कि वो संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले से लोगों का ध्यान भटका रही है। कांग्रेस का ये भी कहना है कि संसद में दर्शक दीर्घा से लोकसभा के फ्लोर पर कूदने वाले लोगों को बीजेपी के एक सांसद ने पास जारी किया था।
सत्ता परिवर्तन or regime change is a phrase Congress leaders often use.
Meet Neelam Azad, the lady who breached Parliament’s security today. She is an active Congress/I.N.D.I Alliance supporter. She is an आंदोलनजीवी, who has been seen at several protests.
Question is who sent… pic.twitter.com/9pilzFUgZZ
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 13, 2023
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश का ये बयान बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के उस सोशल पोस्ट के बाद आया है। अमित मालवीय ने अपनी पोस्ट मे बुधवार को संसद भवन के परिसर से गिरफ़्तार की गई महिला की तस्वीर शेयर की थी। उनके द्वारा पोस्ट तस्वीर में वो महिला कथित तौर पर कांग्रेस के लिए कैम्पेनिंग करती हुई दिख रही हैं।
बीजेपी IT सेल किसी भी तरह से दो तथ्यों से ध्यान भटकाना चाहती है:
1. संसद की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई थी।
2. लोकसभा में खतरनाक ढंग से घुसपैठ करने वालों को मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने संसद में प्रवेश की इजाज़त दी थी।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 14, 2023
इस पर जयराम रमेश ने अपने बयान में कहा है,’बीजेपी आईटी सेल किसी भी तरह से दो तथ्यों से ध्यान भटकाना चाहती है। पहला, संसद की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई थी। दूसरा, लोकसभा में खतरनाक ढंग से घुसपैठ करने वालों को मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने संसद में प्रवेश की इजाज़त दी थी।’ अमित मालवीय ने अपने बयान में संसद भवन के परिसर से गिरफ़्तार की गई महिला को ‘आंदोलनजीवी’ और कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का सक्रिय समर्थक बताया था।