शर्मनाक: सुभद्रा के बेटे शत्रुध्न को शक था कि उसकी बुज़ुर्ग माँ ने उसके खेत से एक गोभी चुरा कर खाया, इसी शक के बाद बेटे ने अपनी जईफ माँ को खम्भे में बाँध कर इतनी बुरी तरह पीटा कि तस्वीर कर देगी आपको बेचैन
फारुख हुसैन
डेस्क: इंसान के अन्दर एक हैवान भी छिपा होता है। कुछ इंसानों की करतूत जानकार आत्मा तक शर्मसार हो जाती है। एक ऐसी ही घटना सामने आई है ओडिशा के एक गाँव से जहाँ एक बुज़ुर्ग माँ को उसके जवान बेटे ने खम्भे से बाध कर महज़ इसलिए पीटा क्योकि उसको शक था कि उसकी माँ ने उसके खेत से गोभी चुराई है।
महज़ एक गोभी के चोरी होने का शक एक बेटे को ऐसा हैवान बना देता है कि जिस माँ ने उसको 9 माह कोख में रखा, पाला पोसा और बड़ा किया उसको ही एक खम्भे में बाँध कर बेरहमी से पीटा। आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना ओड़िसा के क्योंझर जिले स्थित सरस्पसी गांव की बताई जा रही है। घटना पर हंगामा हुआ तो मां का बयान सामने आया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का कहना है कि बेटे को शक था कि उसने उसके खेत से फूलगोभी चुराई, इसलिए उन्हें खंभे से बांध कर पीटा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। इस बीच महिला को पीटे जाते वक्त ली गई एक तस्वीर वायरल हो गई है। डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक़ घटना 20 दिसंबर की है जिसकी जानकारी अब सामने आई है। आरोपी की पहचान गांव निवासी शत्रुघ्न महंत के रूप में हुई है। वहीं पीड़िता का नाम सुभद्रा महंत बताया गया है। उनके पति की मृत्यु करीब 10 साल पहले हो चुकी है।
पीडिता ने बताया कि उसके बाद से वो अपने बड़े बेटे करुणा के साथ रहने लगीं। कुछ समय बाद किसी बीमारी के कारण करुणा की भी मृत्यु हो गई। ऐसे में सुभद्रा को अपने दूसरे बेटे शत्रुघ्न के पास जाना पड़ा। लेकिन पारिवारिक कलेश के चलते वो शत्रुघ्न से अलग हो गईं। अब सुभद्रा ने अपने बेटे पर आरोप लगाते हुवे कहा है कि ‘फूलगोभी चुराने के आरोप में मेरे छोटे बेटे ने मुझे पीटा। पीटने के बाद उसने मुझे बिजली के खंभे से बांध दिया। वो अपनी पत्नी को भी पीटता है, इसलिए उसने मुझे बचाने की हिम्मत नहीं की।’
वही कुछ रिपोर्टस के मुताबिक़ सुभद्रा ने बेटे के खेत से गोभी तोड़कर उसकी सब्जी बनाकर खा ली थी। पिटाई के बाद उनका बासुदेवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। मीडिया से बातचीत करते हुए एक पुलिस अधिकारी त्रिनाथ सेठी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित मां से बात की। उनके आरोपों के बाद बेटे के ख़िलाफ़ IPC की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ़्तार की।