गहलोत के चिरंजीवी योजना सम्बन्धित बयान पर बोले सीएम भजन लाल ‘भाजपा सरकार के राज में जनता से जुड़ी हुई कोई भी योजनाएं बंद नहीं की जाएगी’
आफताब फारुकी
डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर वर्तमान में बीजेपी सरकार से कांग्रेस की योजनाओं पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग उठाई थी। चिरंजीवी योजना का ज़िक्र करते हुए गहलोत ने कहा था, ‘मीडिया के माध्यम से ये भी जानकारी में आया है कि चिरंजीवी योजना में निजी अस्पतालों द्वारा इलाज नहीं किया जा रहा है। वर्तमान सरकार को हमारी सरकार की योजनाओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जिससे जनता को परेशानी ना हो। कोई नई व्यवस्था लागू होने तक पूर्ववत व्यवस्था चालू रखनी चाहिए।’
इस मामले में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जो सोमवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती महोत्सव में बोल रहे थे, ने कहा, ‘अब राज बदल गया, प्रदेश में सुशासन आ गया। भाजपा सरकार के राज में जनता से जुड़ी हुई कोई भी योजनाएं बंद नहीं की जाएगी। जनता की सेवाओं में जन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। सरकार सौ दिन की कार्य योजना पर कार्य कर रही है। सरकार भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल सभी वादों को पूरा करेगी।‘
उन्होंने कहा, ‘सरकार ने आयुष्मान योजना में पांच लाख की सीमा को बढ़ाकर दस लाख तक किया, इसके बाद अब प्रदेश में इस योजना के तहत खर्च राशि 25 लाख रुपए तक की करने पर कार्य किया जा रहा है। भाजपा सरकार के राज में निशुल्क मिलने वाली दवाईयां बंद नहीं की जाएगी, बल्कि गंभीर बीमारियों में उपयोगी दवाइयों को भी नि:शुल्क योजना के तहत मरीजों को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाएगी।‘