कर्णाटक सरकार ने शिक्षित बेरोज़गारों को बेरोज़गारी भत्ता देने की योजना ‘युवा निधि योजना’ के लिए पंजीकरण अभियान की किया शुरुआत, कांग्रेस ने कहा पुरे किये सभी पांचो वायदे
आफताब फारुकी
डेस्क: कर्णाटक की कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वायदों पर काम के तहत बेरोज़गारी भत्ते की घोषणा किया है। चुनावों के दरमियान कांग्रेस पार्टी ने युवा निधि योजना के तहत वादा किया था कि 2023 में पास होने वाले ग्रैजुएट और डिप्लोमा धारकों को छह महीने के भीतर रोज़गार नहीं मिला, तो हर ग्रैजुएट को 3,000 रुपये और हर डिप्लोमा धारी को 1,500 रुपए प्रति माह सरकार से मिलेंगे।
हालांकि जिस दिन ऐसे युवाओं को सरकारी या निजी क्षेत्र में रोज़गार मिल जाएगा, उस दिन यह भत्ता बंद हो जाएगा। इसके पहले सिद्धारमैया सरकार ने सत्ता में आने के बाद से महिलाओं के लिए मुफ़्त बस यात्रा, परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये, आयकर न देने वाले हर घर को 200 यूनिट मुफ़्त बिजली और बीपीएल परिवारों को हर महीने 10 किलोग्राम चावल देने की योजना लागू की थी।
कर्नाटक में इस समय 5.29 लाख बेरोज़गार युवा हैं। इनमें से 4.21 लाख ग्रैजुएट और 48 हज़ार डिप्लोमा धारी हैं। इस योजना के तहत, वे दो साल तक इस भत्ते के हक़दार हैं। यह राशि हर महीने उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। कर्णाटक के मुख्यमंत्री द्वारा इन घोषणाओं को चुनावी वायदों को पूरा करने के क्रम में बताया है।