शहर-ए-बनारस मे साल की पहली बारिश: लगातार हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड तो सुरज ने भी दिखाई अठखेलिया, ठण्ड से काँपे लोग, लूढका पारा
मिस्बाह बनारसी
वाराणसी: सुबह-ए-बनारस आज बारिश से हुई। साल की पहली बारिश और गरज ने आज बनारस को भींगो दिया। बारिश ने ठंड को काफी बढ़ा दिया है। बारिश के बाद बढ़ी ठंड से हर कोई काँप उठा. वही सुरज ने भी लुका-छिपी का खेल जारी रखा। लगातार बारिश से सिलसिला थम गया। बारिश रुकने के बाद आवगमन जारी हुआ।
बताते चले कि आज शहर-ए- बनारस मे सुबह-सुबह अचानक मौसम ने करवट ले लिया। बुधवार की सुबह मौसम के अचानक करवट लेने से वाराणसी के रामनगर, बाबतपुर क्षेत्र और राजातालाब समेत कई इलाकों में गरज बरस के साथ बारिश हुई। बूंदाबांदी-बूंदाबांदी और ठंडी हवा से लोग काँप गए। बारिश से तापमान भी गिरा।
वही मौसम वैज्ञानिक प्रो0 मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि तीन से पांच जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।