भारत जोड़ो न्याय यात्रा: बोले राहुल गांधी ‘जो सचमुच में धर्म को मानता है, वो धर्म के साथ निजी रिश्ता रखता है, जो धर्म के साथ पब्लिक रिश्ता रखता है, वो धर्म का फ़ायदा उठाने की कोशिश करता है’
फारुख हुसैन
डेस्क: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी ने नगालैंड के कोहिमा में प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि बीजेपी गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी को हिंदू विरोधी कहती है, इस पर वो क्या जवाब देंगे। बीजेपी की ओर से कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को हिंदू-विरोधी बताए जाने से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी ने कहा, ‘मेरी सोच है, जो सचमुच में धर्म को मानता है, वो धर्म के साथ निजी रिश्ता रखता है। जो धर्म के साथ पब्लिक रिश्ता रखता है, वो धर्म का फ़ायदा उठाने की कोशिश करता है। मैं अपने धर्म का फ़ायदा उठाने की कोशिश नहीं करता। मुझे उसमें कोई रुचि नहीं है।’
#WATCH | Kohima, Nagaland | When asked about BJP calling Congress and Gandhi family as "anti-Hindu", Congress MP Rahul Gandhi says, "…Someone who actually believes in religion keeps a personal relation with it. He uses religion in his life. Those who keep a public relation with… pic.twitter.com/VWbdNHBfOn
— ANI (@ANI) January 16, 2024
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं, धर्म के सिद्धांतों पर अपनी ज़िंदगी जीने की कोशिश करता हूं। मैं लोगों के साथ ठीक बर्ताव करता हूं, लोगों की इज़्ज़त करता हूं। जब कोई मुझे कुछ कहता है तो मैं अहंकार से नहीं बोलता, लोगों की बात सुनता हूं, नफ़रत नहीं फैलाता हूं। ये मेरे लिए हिंदू धर्म है। इसका मैं अपनी ज़िंदगी में पालन करता हूं। मगर मुझे इसको (धर्म) अपनी शर्ट पर पहनने की ज़रूरत नहीं है। जो इसको मानता नहीं है, उनको इसे शर्ट पर पहनने की ज़रूरत होती है।’