पश्चिम बंगाल में दाखिल हुई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, बोले राहुल गाँधी ‘इंडिया गठबंधन एक साथ अन्याय के खिलाफ लडेगा’
ईदुल अमीन
डेस्क: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ अब असम से पश्चिम बंगाल में दाखिल हो चुकी है। ये यात्रा बंगाल के कूच बिहार ज़िले में पहुंच गई है। ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राहुल की यात्रा आज पश्चिम बंगला पहुची है। ऐसे में इस बात का संशय बना हुआ है कि क्या टीएमसी साथ दिखाई देगी?
कुच बिहार जिले में पहुची ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में राहुल गांधी ने कहा, ‘हम यहां आपकी बात सुनने आए हैं।आपके साथ मिलकर खड़े होने आए हैं। मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि आपने मेरा स्वागत किया। न्याय यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ा है क्योंकि देश में अन्याय हो रहा है। बीजेपी-आरएसएस नफरत, हिंसा और अन्याय फैला रही हैं। इसलिए इंडिया गठबंधन एक साथ अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ने जा रहा है।’
#WATCH | Cooch Behar, West Bengal | Congress MP Rahul Gandhi says, "I am happy to have come to West Bengal. We have come here to listen to you and stand with you…BJP-RSS are spreading hatred, violence and injustice. So, INDIA formation is going to fight 'Anyay' together…" pic.twitter.com/WlHJoEJy04
— ANI (@ANI) January 25, 2024
एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही थी। ममता बनर्जी ने कहा था, ‘मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है, हमारी पार्टी इस सिद्धांत पर चल रही है कि हम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगे।’
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में ममता बोलीं थीं, ‘वो आज बंगाल में यात्रा कर रहे हैं, हम ‘इंडिया’ गठबंधन में हैं, उन्होंने हमें ये तक नहीं बताया है कि दीदी आपके राज्य में आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल को लेकर मुझसे कोई बातचीत नहीं हुई है। बाकी राज्यों में क्या करेंगे इसके बारे में बाद में सोचेंगे लेकिन हम सेक्युलर पार्टी हैं और बंगाल में अकेले भाजपा से लड़ सकते हैं।’