मॉडल एजुकेशन होम में बच्चो ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के कोयला बाज़ार स्थित मॉडल एजुकेशन होम में गणतंत्र दिवस झंडा रोहण कर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चो के परिजन भी उपस्थित थे और सभी अतिथियों ने बच्चो का हौसला अफजाई किया।
इस मौके पर झंडा रोहन मुख्य अतिथि तारिक आज़मी द्वारा किया गया। झंडारोहण और राष्ट्रगान के बाद बच्चो ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तारिक आज़मी द्वारा 26 जनवरी का महत्व और डॉ0 बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान के बारे में विशेष तौर पर संविधान की प्रस्तावना और उसके मूल्य के सम्बन्ध में बच्चों को बताया गया। साथ ही भारतीय संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने की सलाह भी दी गई।
विद्यालय के प्रबंधक मो0 आमिर ने बच्चो को संविधान के सम्बन्ध में बताते हुवे उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया।