भाजपा को लगता है कि देश 2014 में आज़ाद हुआ है और लोकतंत्र मोदी जी के आने के बाद आया है: मल्लिकार्जुन खड़गे
ईदुल अमीन
डेस्क: मोदी सरकार के इस कार्यकाल के अंतिम अतंरिम बजट पर, कांग्रेस नेता और विपक्षी इंडिया गठबंधन के संयोजक मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को लगता है कि देश को आज़ादी वर्ष 2014 में मिली है और मोदी जी के आने के बाद लोकतंत्र आया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘उन्हें (बीजेपी को) ऐसा लगता है कि 2014 में ही देश को आज़ादी मिली है और मोदी जी के आने के बाद देश में लोकतंत्र आया है और वो प्रधानमंत्री बने। बाकी पहले तो कोई प्रधानमंत्री नहीं था। या यहां पर लोकतंत्र भी नहीं था। इस भाषा में उन्होंने बजट पेश किया है। उन्होंने जो दो करोड़ नौकरियां देने का वायदा किया था, वो कहां तक पहुंचा। बाहर से काला धन लाकर सबको 15-15 लाख रुपये देने का वायदा कहां गया। और किसान की आमदनी दोगुना करने, एमएसपी बढ़ाने का वायदा कहां है।’
#WATCH | Congress National President Mallikarjun Kharge says, "…They think that the country got independence only after 2014 & the country is seeing democracy only after PM Modi came to power…What happened to the promise of 2 crore jobs, what happened to bring back black… pic.twitter.com/F9bJ78xdR8
— ANI (@ANI) February 1, 2024
खड़गे ने कहा कि सरकार को पिछले 10 सालों में किए गए कामों को तुलनात्मक रूप से बताना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि 2014 के बाद उन्होंने क्या किया। खड़गे ने आरोप लगाया कि ‘इस बजट में ग़रीबों के लिए, लोवर मिडिल क्लास और मिडिल क्लास के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है। अंतरिम बजट की वजह से यह कोई ठोस अनुष्ठान करने वाला बजट नहीं है।’ उन्होंने इसको ‘काम चलाऊ’ बजट कहा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले सालों में जो वायदे किए थे उनका कोई ब्योरा नहीं दिया। उसमें कितने पूरे हुए, कितने बाकी हैं इस बारे में कोई ज़िक्र नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ‘वो दावा करते हैं कि उन्होंने बहुत कुछ किया लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि अबतक क्या किया।’