केजरीवाल के ख़िलाफ़ कोर्ट पहुंचा ईडी, पढ़े क्या कहा ईडी ने कोर्ट में
संजय ठाकुर
डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शनिवार को दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी समन का पालन न करने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ अदालत पहुंचा।
ने राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले में अपील की है। अदालत ने इस मामले में आज कुछ दलीलें सुनी और आगे की सुनवाई के लिए 7 फरवरी का दिन तय किया है। ईडी अब तक इस मामले में केजरीवाल को पांच समन जारी कर चुका है। लेकिन उन्होंने एक बार भी ई़डी पूछताछ के लिए समय नहीं दिया है।
शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ई़डी की कुछ दलीलें सुनीं। केजरीवाल पर आरोप है कि दिल्ली शराब नीति की वजह से कुछ शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचा है। इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत ली गई।