तहसीलदार नियुक्त हुवे प्रशासक, सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी का पेट्रोल पंप फिर से खुला
रेयाज अहमद
गाजीपुर: गाजीपुर के बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी का पेट्रोल पम्प एक बार दुबारा खुल गया है। इस पेट्रोल पम्प हेतु तहसीलदार मोहम्दाबाद को प्रशासक नियुक्त किया गया है। यह पेट्रोल पम्प हाई कोर्ट द्वारा जनहित के दृष्टिगत खोलने का आदेश पारित किया था।
बताते चले कि गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से फिरोजपुर स्थित मौजा अहमद पट्टी में 0-168 हेक्टेयर जमीन डीड लीज पर लेकर इंडियन आयल का पेट्रोल पंप खोला गया था, जिस पर प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध से अर्जित संपत्ति मानकर कुर्क किया था।
प्रशासन ने इस पेट्रोल पंप की मशीन आदि को भी हटा दिया गया था। इसके बाद फरहत अंसारी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसके परिणामस्वरूप हाईकोर्ट ने जनहित में पेट्रोल पंप चलाने का आदेश जारी किया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार तहसीलदार की निगरानी में पेट्रोल पंप चालू किया गया है, और इससे संबंधित सभी विवादों का समाधान हो रहा है।