देखे वीडियो: महाराष्ट्र के वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले की गाडी पर कथित भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हमला, बोले वागले ‘जब तक जिंदा हु, लडूंगा…!
ईदुल अमीन
डेस्क: महाराष्ट्र के वरिष्ठ पत्रकारों में गिने जाने वाले निखिल वागले की गाड़ी पर पथराव किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उस गाड़ी पर स्याही भी फेंकी है जिसमें वागले समेत दो अन्य लोग सवार थे।
निखिल वागले एक वक्ता के रूप में ‘निर्भय बानो’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पुणे जा रहे थे। पुणे के खंडोजीबाबा चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निखिल वागले की गाड़ी रोकी, पथराव किया और स्याही फेंकी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में जिस गाड़ी में वागले बैठे थे उसके शीशे टूट गए।
महाराष्ट्र में पत्रकार निखिल वाघले पर हमला हुआ.
BJP कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप है.
हमला करने वाले जय श्री राम का नारा लगा रहे थे.pic.twitter.com/AUpd1BSDKs
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) February 9, 2024
हमले के बाद भी निखिल वागले ‘निर्भय बानो’ के कार्यक्रम में पहुंचे। सामाजिक कार्यकर्ता विश्वंभर चौधरी और अधिवक्ता असीम सरोदे पूरे महाराष्ट्र में ‘निर्भय बानो’ सभाएं कर रहे हैं। वागले पर हुए हमले की निंदा विपक्षी पार्टियों की ओर से की गयी है। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा है कि वह वागले पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करती हैं।