किसान प्रदर्शनों से जुड़ी एक्स अकाउंट ब्लॉक करने और ताबड़तोड़ सीबीआई छापों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा – ‘मोदी जी, ये है मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’
मिस्बाह बनारसी
डेस्क: किसान प्रदर्शनों से जुड़ी पोस्ट करने वाले एक्स अकाउंट ब्लॉक करने के केंद्र सरकार के आदेश और ताबड़तोड़ सीबीआई छापों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “किसान एमएसपी मांगें, तो उन्हें गोली मारो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? जवान नियुक्ति मांगें, तो उनकी बातें तक सुनने से इनकार कर दो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? “
किसान MSP मांगें, तो उन्हें गोली मारो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?
जवान नियुक्ति मांगें, तो उनकी बातें तक सुनने से इनकार कर दो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?
पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर CBI भेज दो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?
सबसे प्रमुख विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रिज़ कर दो-… https://t.co/WvBZqfOsc8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 22, 2024
“पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर सीबीआई भेज दो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? सबसे प्रमुख विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रीज़ कर दो- ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? धारा 144, इंटरनेट बैन, नुकीली तारें, आंसू गैस के गोले – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मीडिया हो या सोशल मीडिया, सच की हर आवाज़ को दबा देना – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मोदी जी, जनता जानती है कि आपने लोकतंत्र की हत्या की है और जनता जवाब देगी!”
बताते चले सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के वैश्विक मामलों को देखने वाले अकाउंट ने भारत सरकार के इस आदेश को लेकर बयानजारी किया है। इसके अनुसार, “भारत सरकार ने आदेश जारी किया है, जिसमें एक्स के कुछ अकाउंट और पोस्टों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। कहा गया है कि उन अकाउंट और पोस्ट को ब्लॉक किया जाए क्योंकि ये भारत के क़ानून के मुताबिक़ दंडनीय है।”
गौरतलब है कि किसान बीते 13 फ़रवरी को दिल्ली चलो की कॉल दी थी और इस समय पंजाब हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर, सीबीआई ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर और 29 अन्य जगहों पर छापेमारी की है।