वाराणसी: कुबेर काम्प्लेस के ‘रियो’ में बिना लाइसेंस के चलता बार, अक्सर होता है दारुबाजो से यहाँ विवाद बार बार
ए0 जावेद
वाराणसी: एक तरफ जहा वाराणसी पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन के द्वारा पुरे पुलिस कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के हुक्म अपने मतहतो को दे रखे है। वही प्रदेश सरकार के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री पर कड़ी कार्यवाही का हुक्म भी जारी किया गया है। मगर इन सबके बावजूद भी खुल्लम खुल्ला बार शहर में अवैध तरीके से चल रहा है।
हम बात कर रहे है शहर के सबसे पहले माल कुबेर काम्प्लेक्स में चलने वाले ‘रियो’ की कर रहे है। इस बार का लाइसेंस काफी पहले निरस्त हो गया है। बार की मालकिन के द्वारा इसके लाइसेंस के रिनिवल का प्रयास तो किया जा रहा है, मगर इन सबके साथ ही बिना लाइसेंस के बार खुल्लम खुल्ला चल रहा है। जबकि आबकारी विभाग का ध्यान ही इस तरफ नही जाता है।
वीडियो में साफ़ साफ़ आप शराब बिक्री देख सकते है। अक्सर ही इस बार में शराब के नशे में धुत होकर बवाल की जानकारी पर पुलिस यहाँ आकर शांति व्यवस्था कायम करती है। लाइसेंस की जाच करना आबकारी का काम है और आबकारी विभाग के लोग आँखों पर पट्टी बाँध कर अपने हर कर्तव्यों को पुलिस के मत्थे जड़ दिया है। अब सवाल ये है कि आखिर किसका इस अवैध बार को संरक्षण है, जो खुल्लम खुल्ला ऐसे चल रहा है।