बेरोज़गारी पर मोदी सरकार को घेरते हुवे ग्वालियर में बोले राहुल गांधी ‘भारत में पाकिस्तान से ज्यादा बेरोज़गारी’
आफताब फारुकी
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बीजेपी को बेरोज़गारी के सवाल पर निशाना बनाया। राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को आज 50 दिन पूरे हो चुके हैं। आज मध्य प्रदेश में यात्रा का दूसरा दिन है।
इस यात्रा के दौरान ग्वालियर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, ‘देश में इस समय पिछले 40 साल की सबसे अधिक बेरोज़गारी है। पाकिस्तान की तुलना में यहां दोगुनी बेरोज़गारी है।’ राहुल गांधी ने कहा कि ‘भारत में युवाओं में बेरोज़गारी 23 फीसदी जबकि पाकिस्तान में 12 फीसदी है।’
राहुल ने कहा कि ‘यहां बांग्लादेश और भूटान से भी ज़्यादा बेरोज़गार युवा हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू कर छोटे कारोबारों का खत्म कर दिया है। देश में भयंकर बेरोज़गारी है।’ इसी बीच, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि आज राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन की रैली में शामिल होने के लिए पटना जाएंगे। इसके बाद कल शिवपुरी से यह यात्रा दोबारा शुरू होगी।