8वे समन पर भी ईडी की पूछताछ में नही पहुचे केजरीवाल, बोले केजरीवाल ‘उनके पास जो सवाल है वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये पूछे, बोले मनोज तिवारी ‘डर थर थर काँप रहे है केजरीवाल’
ईदुल अमीन
डेस्क: ईडी दिल्ली में कथित शराब घोटाले मामले में केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज यानी चार मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। ये ईडी का आठवां समन है। आज ही दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी सरकार बजट पेश कर रही है। इससे पहले केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं और उन्होंने लिखित जवाब ही जांच एजेंसी को भेजे हैं।
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘बहुत दिनों से बीजेपी के मंत्री, प्रवक्ता कह रहे थे कि सीएम सवालों से बच रहे हैं। हम ये बात कह रहे थे कि मामला सवालों का नहीं, गिरफ़्तारी का है। अब सीएम ने बीच का रास्ता निकाल दिया है कि जैसे ही बजट सत्र पूरा हो जाता है, वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सवालों के जवाब देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जो आपके पास सवाल है, वो पूछिए। सीएम साहब उनका जवाब सत्यनिष्ठा से देंगे। ईडी का काम भी पूरा हो जाएगा, सीएम का काम भी हो जाएगा। अब बहानेबाज़ी बीजेपी करेगी। अगर सवालों की ही बात है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करिए। अब तो सुप्रीम कोर्ट में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होती है।’
VIDEO | Here’s what Delhi Minister Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) said on CM Arvind Kejriwal's reply to ED on skipping summons.
“Several BJP ministers and spokespersons were saying that Arvind Kejriwal is trying to avoid giving answers and we kept saying that the matter… pic.twitter.com/YEhcO6Vep6
— Press Trust of India (@PTI_News) March 4, 2024
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल सवालों से ऐसे थर-थर कांप रहे हैं कि ईडी के सामने आया तो पकड़कर खटाक से जेल में बंद कर देंगे। इतना डर केजरीवाल जी आपको क्यों है। दिल्ली में ऐसी चर्चा हो रही है कि दसवें समन पर गिरफ़्तारी होती है। झारखंड में ऐसा हुआ भी। केजरीवाल का ये डर ही बता रहा है कि वो भ्रष्टाचारी हैं। मुझे लगता है कि वो थोड़ा टालना चाह रहे हैं।’