रामलीला मैदान में अपनी मांगो को लेकर जुटे हजारो किसान
तारिक खान
डेस्क: दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार को हज़ारों की संख्या में किसान जुटे हैं। ये किसान अपनी मांगों के समर्थन में जनसभा कर रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ‘किसान मज़दूर महांपचायत’ नाम के इस सम्मेलन में किसानों ने खेती से संबंधित केंद्र की बीजेपी सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए सरकार के विरोध में नारे लगाए हैं।
तीन कृषि क़ानूनों के विरोध में साल 2020-21 में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के हुए प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ (एसकेएम) ने बताया है कि किसान मज़दूर महापंचायत में केंद्र सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ लड़ाई तेज़ करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
#WATCH | On security arrangements at Chilla Border, DIG, Addl. CP (L&O), Shivhari Meena says, "Security arrangements have been made at the borders. We are talking with the farmer's leaders. Traffic movement is smooth…" pic.twitter.com/puuHjDMsZ0
— ANI (@ANI) March 14, 2024
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मौजूद रामलीला मैदान में यह रैली आयोजित करने के लिए पुलिस ने इस शर्त पर मंजूरी दी है कि इसमें 5,000 से अधिक लोग नहीं जुटेंगे, आयोजन स्थल तक कोई ट्रक या ट्रॉली नहीं ले जाई जाएगी और न ही मैदान में कोई मार्च किया जा सकेगा।