बोली आतिशी ‘केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, है और रहेगे, कोई कानून व्यवस्था और संवैधानिक व्यवस्था इस्तीफा देने के लिए नही कहती’
आफताब फारुकी
डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजे जाने के बाद आप नेता आतिशी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, है और रहेगे। कोई भी कानून व्यवस्था, संवैधानिक व्यवस्था इस्तीफ़ा देने के लिए नहीं कहती है। पूरा मंत्रिमंडल है सब के पास अलग-अलग विभाग हैं और सब विभाग पूरी कुशलता से काम कर रहे हैं।
आतिशी ने कहा, ‘देखिए हम कोर्ट का सम्मान करते हैं लेकिन विनम्रतापूर्वक उनके फ़ैसले से असहमत हैं। इस केस में ईडी के पास कोई भी प्रमाण नहीं है, जो ये पूरा केस है सिर्फ़ और सिर्फ़ ऐसे बयानों के आधार पर है जिनसे पहले बयान लिए गए, जब उन्होंने आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ बयान नहीं दिए तो उनको गिरफ़्तार कर लिया गया, उन पर दबाव बनाया गया और फिर उनसे आप के ख़िलाफ़ बयान लिया गया और फिर उनको बेल दे दी गई।’
ED misused its power under Prevention of Money Laundering Act to unleash political vendetta: Delhi CM Kejriwal's lawyer to court
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2024
आतिशी ने कहा, ‘ये बिल्कुल स्पष्ट है कि ईडी के पास आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है।’ आतिशी से जब केजरीवाल के दिल्ली के सीएम बने रहने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार पहले भी चल रही थी, आज भी चलेगी और आगे भी चलेगी। अरविंद केजरीवाल सीएम थे, हैं और रहेंगे।”
VIDEO | Here's what AAP leader and Delhi minister Atishi (@AtishiAAP) said in response to a media query on functioning of the Delhi government following the ED arrest of CM Arvind Kejriwal.
"The (Delhi) government was running before, and it will continues to run. Arvind… pic.twitter.com/6Kfp3GDhQD
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2024
उन्होंने कहा, ‘कोई भी कानून व्यवस्था, संवैधानिक व्यवस्था इस्तीफ़ा देने के लिए नहीं कहती है। पूरा मंत्रिमंडल है सब के पास अलग-अलग विभाग हैं और सब विभाग पूरी कुशलता से काम कर रहे हैं।’ वहीं इंडिया गठबंधन से समर्थन मिलने के सवाल पर कहा, ‘इंडिया गठबंधन मजबूती से केजरीवाल के साथ खड़ा है। गठबंधन में चाहे कांग्रेस हो, डीएमके को, ममता बनर्जी हो, सीताराम येचुरी जी हों उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी का विरोध किया है।’