प्रज्वल रेवन्ना मामले में बोले राहुल गांधी ‘पीएम मोदी ने उसके लिए वोट माँगा, अब मोदी, अमित शाह और सभी भाजपा नेता देश की हर महिला से माफ़ी मांगे’
तारिक़ खान
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कर्नाटक में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘जो रेवन्ना ने किया वो सेक्स स्कैंडल नहीं ‘मास रेप’ है!’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कर्नाटक में स्टेज से प्रधानमंत्री उस मास रेपिस्ट का समर्थन कर रहे थे, उसके लिए वोट मांग रहे थे। प्रधानमंत्री को मालूम था कि रेवन्ना ने क्या किया था। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और BJP के हर नेता को इस पाप के लिए देश की हर महिला से हाथ जोड़ कर, सिर झुका कर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने हिंदुस्तान की हर महिला का अपमान किया है।’
जो रेवन्ना ने किया वो सेक्स स्कैंडल नहीं ‘मास रेप’ है!
कर्नाटक में स्टेज से प्रधानमंत्री उस मास रेपिस्ट का समर्थन कर रहे थे, उसके लिए वोट मांग रहे थे।
नरेंद्र मोदी, अमित शाह और BJP के हर नेता को इस पाप के लिए देश की हर महिला से हाथ जोड़ कर, सिर झुका कर माफी मांगनी चाहिए।
मास… pic.twitter.com/7uQziy4X2l
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 2, 2024
राहुल गांधी ने कहा कि ‘मास रेपिस्ट को हिंदुस्तान से भागने देंगे – ये है मोदी की गारंटी।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सत्ता की चाह में कुछ भी कर सकते हैं। बताते चले कि विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि प्रज्वल रेवन्ना डिप्लोमेटिक पासपोर्ट से जर्मनी गया है, पासपोर्ट रद्द करने के लिए अदालत का हुक्म चाहिए होता है, जो नही है।