आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को फिर घेरते हुवे कहा ‘आपके लोग आदिवासियों पर पेशाब क्यों करते है, आपके लोग संविधान क्यों रद्द करना चाहते है?’
शफी उस्मानी
डेस्क: कांग्रेस सांसद और रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में फिर दोहराया है कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आई तो आरक्षण की सीमा को 50 फ़ीसदी से आगे बढ़ा दिया जाएगा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कहा, ‘आपके लोग आदिवासियों पर पेशाब क्यों करते हैं, आपके लोग संविधान को क्यों रद्द करना चाहते हैं, आपके लोग आरक्षण क्यों ख़त्म करना चाहते हैं?’
राहुल गांधी ने कहा, ‘देश को बताइए, आदिवासियों को बताइए कि आप आरक्षण ख़त्म करोगे या नहीं, ये भी बताओ कि आप आरक्षण को 50 फ़ीसदी की लिमिट से बढ़ाओगे या नहीं। ये चुनाव का मुख्य मुद्दा है-आरक्षण संविधान और ग़रीबों की रक्षा।’ उन्होंने अपने भाषण में जोर देते हुवे कहा कि अंगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा तो आरक्षण की सीमा बढ़ा कर 50 फीसद से अधिक किया जायेगा और जातिगत गणना करवाया जायेगा।
भाजपा और नरेंद्र मोदी का अंतिम लक्ष्य वंचितों का आरक्षण छीन उसे 0% करना है,
मगर हम 50% आरक्षण सीमा तोड़ कर देश में सामाजिक न्याय कर के दिखाएंगे – यह कांग्रेस की गारंटी है। pic.twitter.com/2V6Rgh5MfZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 6, 2024
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘वो छीनने की बात कर रहे हैं, हम आरक्षण को 50 फ़ीसदी से ज़्यादा कर देंगे। आज 50 फ़ीसदी की लिमिट है, हम इसे रद्द करके आपका आरक्षण, ग़रीबों का आरक्षण बढ़ाएंगे।’ बीजेपी के लोकसभा चुनाव के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने का नारा देने के बाद विपक्षी दल ये प्रचार कर रहे हैं कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह संविधान को बदल देगी।
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार ये ज़ोर देकर दोहराया है कि उनकी सरकार का इरादा संविधान में बदलाव का नहीं है। आरक्षण का सवाल अहम हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैलियों से बार-बार ये कहा है कि जब तक वो प्रधानमंत्री हैं, आरक्षण को कुछ नहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ये आरोप भी लगाए हैं कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देकर दलितों और पिछड़े का हक़ मारना चाहती है। मोदी ने कहा है कि जब तक वो प्रधानमंत्री हैं, भारत में मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा।