संभल में मतदान के दरमियान मुस्लिम बाहुल्य इलाको में लोगो को वोट देने से रोकने का लगा आरोप, बोले अखिलेश ‘भाजपा द्वारा बूथ कैप्चर का चुनाव आयोग संज्ञान ले’
तारिक़ आज़मी
डेस्क: आज तीसरे चरण के दौरान संभल में मतदान हो रहा है। इसके अलावा यूपी की नौ और सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। संभल से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दिवंगत सांसद शफ़ीकुर्रहमान बर्क़ के पोते ज़ियार्रहमान बर्क़ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं। ज़ियाउर्रहमान बर्क़ ने ज़िला प्रशासन से मतदाताओं के साथ ज़बरदस्ती किए जाने की शिकायत की है।
संभल में मंगलवार को मतदान के दौरान कई मुस्लिम बहुल इलाक़ों में लोगों ने वोट न डाले दिए जाने के आरोप लगाए हैं। समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि ‘संभल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल एवं असमोली समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिसफ़ोर्स की ओर से मतदाताओं को पीटा एवं धमकाया जा रहा है। अनावश्यक रूप से वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है।’
संभल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल एवं असमोली समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस द्वारा मतदाताओं को पीटा एवं धमकाया जा रहा है। अनावश्यक रूप से वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है।
संज्ञान ले चुनाव आयोग,… pic.twitter.com/4iWcunvYmH
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 7, 2024
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुवे है जिनमें लोग अपने साथ मारपीट किए जाने और पहचान पत्र छीने जाने का आरोप लगा रहे हैं। कई लोगों का आरोप है कि पुलिसबलों ने उनके पहचान पत्र छीन लिए और मारपीट कर पोलिंग बूथ से भगा दिया। ज़ियाउर्रहमान बर्क़ ने ज़िला प्रशासन से मतदाताओं के साथ ज़बरदस्ती किए जाने की शिकायत की है।
आंवला लोकसभा के शेखुपुर में बूथ संख्या 116 पर पुलिस द्वारा महिलाओं और बीएलओ पर बल प्रयोग कर भगाया गया, नहीं पड़ पा रहे वोट। मतदान हो रहा प्रभावित।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @dmbareilly pic.twitter.com/DFNsvKzlrk
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 7, 2024
ज़ियाउर्रहमान ने कहा है, ‘पुलिस प्रशासन पार्टी बनकर काम कर रहा है। मतदाताओं की पर्ची छीनी जा रही है। वोट नहीं डालने दिए जा रहे हैं।’ इस संबंध में संभल के ज़िलाधिकारी जो निर्वाचन अधिकारी भी हैं ने कहा कि ‘इस संबंध में अधिक जानकारी लेकर ही वो कुछ कह सकेंगे।’
Voting is a democratic right, however in India's democracy, voting against Modi is prohibited.
Police in #Sambhal are Lathi charging Muslim voters. As a result, given that certain voters are able to cast ballots, we can conclude that India is a partially democracy. pic.twitter.com/zg0XxpKLBT
— Darab Farooqui (@darab_farooqui) May 7, 2024
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस तरह की घटनाओं की सूचना पर कहा है कि ‘बीजेपी के लोग बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा।’
#WATCH | Saifai, Uttar Pradesh: SP chief Akhilesh Yadav says, "We hope that the Election Commission will take action on the complaints that are coming. It is being heard at many places that BJP workers, leaders want to capture the booth. I saw an official here who was abusing… pic.twitter.com/fZOWN8jPYC
— ANI (@ANI) May 7, 2024
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि चुनाव आयोग को जो शिकायत मिल रही है उस पर एक्शन लेगा। कई जगहों से सूचना मिल रही है कि बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं। शुरुआती दौर में वो एजेंट नहीं बनने दे रहे थे। मैंने यहीं एक अधिकारी को देखा है,’
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा ‘ जब मैं गाड़ी से आया तो उसे होश ही नहीं था कि वो क्या कर रहा है, लोगों से गाली-गलौज कर रहा है। पोलिंग बूथ के बाहर पुलिस नहीं चेक कर सकती है कि किसने वोट डाला है, किसने नहीं। मतदाताओं से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में वोट डालें और इस सरकार को हटाएं।’