रिटायर्ड जजों ने डिबेट हेतु पीएम मोदी और राहुल गांधी को भेजा न्योता, राहुल गांधी ने पत्र लिखा न्योता स्वीकार कर कहा ‘स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सकारत्मक पहल, पीएम से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा है’
आफताब फारुकी
डेस्क: रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी ने रिटायर्ड जजों को पत्र लिखकर बहस में आने के उनके आमंत्रण को स्वीकार किया है। निमंत्रण को स्वीकार करते हुए राहुल ने कहा है कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी।
राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है। देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा रखता है।’ गौरतलब हो कि राहुल गांधी को सेवानिवृत्त जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस अजीत पी शाह और एन राम की तरफ़ से देश के मुद्दों पर चर्चा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था।
स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी।
कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है।
देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है। pic.twitter.com/YMWWqzBRhE
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 11, 2024
राहुल गांधी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए लिखे अपने पत्र में कहा है, ‘कृपया हमें सूचित करें जब भी प्रधानमंत्री इस बहस में शामिल होने के लिए तैयार हों, इसके बाद हम बहस के फॉर्मेट और अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर सकते हैं।’ राहुल गांधी ने लिखा, ‘आमंत्रण के लिए शुक्रिया, मैं इस ऐतिहासिक बहस में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं।’