वाराणसी में भाजपा प्रत्याशी पीएम मोदी और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय सहित कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, कामेडियन श्याम रंगीला सहित कुल 32 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज, जारी है शिवकुमार के पर्चे की जाँच
अनुराग पाण्डेय
वाराणसी: देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी पर नामांकन पत्रों की जांच में 41 में से 32 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गए हैं। अब भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय सहित कुल 8 प्रत्याशी मैदान में बचे है। जबकि शिवकुमार के पर्चो की जांच चल रही है। वही कामेडियन श्याम रंगीला का परचा खारिज हो गया है।
4 दिनों तक नामांकन नहीं दाखिल कर पाने का आरोप लगाकर अंतिम दिन नामांकन करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा भी ख़ारिज हो गया है। उनके पर्चे में कई कमियां पाई गई हैं। श्याम रंगीला ने इस सम्बन्ध में कहा है कि वह आम नागरिक के तरह चुनाव लड़ने आये थे, मगर उन्होंने (प्रशासन) ने परचा खारिज कर दिया है। फिलहाल शिवकुमार के पर्चो की जाँच खबर लिखे जाने तक चल रही है। शिवकुमार को शंकराचार्य अविमुक्तारेश्वरानंद का समर्थन हासिल है।
वाराणसी में 17 मई तक नाम वापसी का समय दिया गया है। यदि किसी ने नाम वापस नहीं लिया, तो मैदान में कुल 8 प्रत्याशी ही रह जाएंगे। इनमें भाजपा से नरेंद्र मोदी, कांग्रेस से अजय राय, बसपा से अतहर जमाल लारी, अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश यादव, राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति से पारसनाथ केसरी और तीन निर्दल हैं। निर्दल प्रत्याशियों में जिनका नामांकन सही पाया गया है, उनमें योगेंद्र कुमार शर्मा, दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी का नाम शामिल है। युग तुलसी पार्टी के शिवकुमार का पर्चा जांच में लगा हुआ है यदि सही पाया जाता है, तो कुल 9 प्रत्याशी हो जाएंगे।
गौरतलब हो कि वाराणसी में 41 प्रत्याशियों ने कुल 55 पर्चे भरे थे। एक कैंडिडेट एक से अधिक पर्चे भरते हैं, जैसे पीएम मोदी और अजय राय ने चार-चार सेट में पर्चा भरा था। शिवकुमार ने भी चार सेट में पर्चा भरा है। 55 में से 51 पर्चों की जांच हो चुकी है। 36 पर्चों को खारिज किया गया है और 8 प्रत्याशियों के 15 पर्चे स्वीकार किए गए हैं।