बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’
ईदुल अमीन
डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा है कि विपक्षी दल के नेताओं को लेकर दिए गए बयानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब हो रही है। ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद चंद्र पवार’ के नेता शरद पवार का कहना है कि इससे उन्हें फ़ायदा नहीं होगा। शरद पवार ने लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में बीबीसी मराठी को दिए एक इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर ये संभावना जताई है।
मोदी के साथ जाने की चर्चा पर शरद पवार ने सफ़ाई देते हुए कहा कि कोई भी समझदार व्यक्ति मोदी के साथ जाने को राज़ी नहीं होगा। शरद पवार ने इस इंटरव्यू में बीजेपी की राजनीति, राज्य में पार्टी विभाजन के बाद बने राजनीतिक हालात और अजित पवार को लेकर अपना पक्ष रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के दावे पर शरद पवार ने कहा, ‘चुनाव शुरू होने तक लोगों में मोदी को लेकर चर्चा थी। लोग मोदी-मोदी कर रहे थे। लेकिन मोदी के भाषणों के बाद लोगों की मोदी में दिलचस्पी खत्म हो गई।’
उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे को नकली शिवसेना कहा गया, लेकिन लोगों को इस तरह की बातें पसंद नहीं आईं। इसलिए वे लोगों के मन से उतरते जा रहे हैं। इस स्थिति के कारण 400 पार करना संभव नहीं है। चुनाव के बाद जैसे ही उनके भाषण शुरू हुए, यह देखा गया कि मोदी का रुझान कम हो रहा है।’ एनसीपी और पवार परिवार के बीच विभाजन के बारे में बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि भाजपा यही चाहती थी।
उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो मुझे खुशी होती।’ अगर दोबारा एकजुट होने या राजनीति में आने की ज़रूरत पड़ी तो क्या वे अजित पवार का साथ देंगे। इस सवाल पर शरद पवार ने जवाब दिया, ‘वह समय नहीं आएगा। क्योंकि, मैं अजित के स्वभाव को जानता हूं। वह कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएंगे।’