बिहार में बोले राहुल गाँधी ‘नरेन्द्र मोदी ने परमात्मा वाली कहानी इसलिए निकला क्योकि चुनावो के बाद ईडी वाले जब उनसे अडानी के सम्बन्ध में पूछे तो कहा “मैं नहीं जानता, मुझसे परमात्मा ने कहा था”
अनिल कुमार
पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के बख्तियारपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने परमात्मा वाली कहानी इसलिए निकला है कि जब चुनावो के बाद ईडी उनसे अडानी के सम्बन्ध में सवाल करे तो वह कहे मैं नही जानता, परमात्मा ने मुझसे कहा था।
राहुल गाँधी ने उकहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने परमात्मा वाली कहानी इसलिए निकाली है क्योंकि ‘चुनाव के बाद जब वो ही ईडी के लोग नरेंद्र मोदी से अदानी जी के बारे में पूछेंगे। तो नरेंद्र मोदी कहेंगे मैं नहीं जानता, परमात्मा ने कहा था।’
जानते हैं नरेंद्र मोदी ने परमात्मा वाली कहानी क्यों निकाली है?
जब चुनाव के बाद ED के लोग नरेंद्र मोदी से अडानी के बारे में पूछेंगे, तो नरेंद्र मोदी कहेंगे-
मैं नहीं जानता, ये मुझसे परमात्मा ने कहा था।
: @RahulGandhi जी
📍 बख्तियारपुर, बिहार pic.twitter.com/k9mMKZqAHx
— Congress (@INCIndia) May 27, 2024
बताते चले कि हाल ही में एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘मैं इतना जरूर मानता हूं कि कोई मुझे मूर्ख कह सकता है, कोई मुझे पागल कह सकता है। मैं मानता हूं कि परमात्मा ने मुझे किसी उद्देश्य से भेजा है। वो उद्देश्य पूरा होगा, तो परमात्मा मेरा काम भी पूरा कर देगा। इसलिए मैं पूर्णत परमात्मा को समर्पित है।’
इससे पहले भी कई इंटरव्यू और अपने भाषणों में पीएम मोदी इसी तरह की बात कह चुके हैं, जिसे राहुल गांधी चुनावी मुद्दा बना रहे हैं। इस साक्षात्कार पर सोशल मीडिया ने काफी इसको ट्रोल भी किया था। वही कांग्रेस ने भी जमकर इसको चुनावी मुद्दा बनाया।