बेनिया पर उमड़ा जनसैलाब, बोले अजय राय ‘काशी को विकास की प्रयोगशाला बना दिया, आस्था के मलवे पर बना विश्वनाथ कारीडोर’, बोले नदीम जावेद ‘पीएम मुद्दे की बात नही करते है’

शफी उस्मानी

वाराणसी: वाराणसी में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी एवं उ।प्र,। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बेनियाबाग में आज देर शाम एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि मोदी ने वाराणसी को मनमाने विकास की प्रयोगशाला बना दिया। क्योटो बना नहीं और काशी आहत हुई। विश्वनाथ कारीडोर आस्था के पुराने हेरिटेज के मलबे पर बनि, जिसमें  पौराणिक मंदिरों, दुर्लभ अक्षय वटवृक्ष सहित 252 मंदिर ढह गये एवं गंगा मां के प्राकृतिक स्वरूप से खिलवाड़ हुआ। हेरिटेज ध्वंस के बिना भी कारीडोर बना सकता था, जिस दिशा में मंदिर परिसर का विस्तार पूर्व सरकारों ने भी किया था। जनधन बर्बादी करते हुये गंगा में बनी नहर लुप्त हो गई, लावारिस खड़े बंदरगाह पर तीन वर्ष में महज एक जहाज आया।

उन्होंने कहा कि गांधीमार्ग की विरासत सर्व सेवा संघ एवं गांधी विद्या संस्थान ढहा कर लाखों पुस्तकें सड़क पर फेंक दी गईं। कोई नये शिक्षा संस्थान बने नहीं, एम्स छीन लिया गया, उद्योग धंधे आये नहीं। लाखों का पेट पालता रहा बुनकरी करोबार को छ: गुना मंहगी बिजली और उत्पादन पर टैक्स से दम तोड़ने लिये मजबूर कर बनारसी साड़ी उत्पादन में कारपोरेट के लिये रस्ता बनाया गया। क्रूज संचालन और नावों पर‌ टैक्स लगने से नाविक समाज की परंपरागत आजीविका समाप्त हो गई। क्षेत्र के हजारों किसानों की गर्दन पर पौने दाम अधिग्रहण की नोटिसों की तलवार है। काशी के  निर्माण कार्यों, स्मार्ट सिटी के कामों पर गुजरात का कब्जा है।

बोले पूर्व विधायक नदीम जावेद ‘विकास के नाम पर आवाम को झनझुना दिया, अमीर दोस्तों को राहत’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे नदीम जावेद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आवाम के प्रधानमंत्री नही बल्कि अपने ख़ास अमीरों के प्रधानमंत्री है। इलेक्ट्रोल बांड देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ, पीएम ने एक शब्द नही कहा। मानपुर जाने का वक्त नही मिला और दुनिया घूम रहे है। यहाँ तक कि मणिपुर का नाम भी नही लिया बयान देना तो बहुत दूर की बात रही। उन्होंने कहा कि पीएम केवल नफरतो को बढ़ावा दे रहे है।

सभा का संचालन मुनाजिर हुसैन मंजू ने किया। सभा में उपस्थित मुख्य रुप से जुबैर अहमद, अबुल खैर मिस्टर, अब्दुल हमीद दोदे, मो0 सलीम, इस्तकबाल कुरैशी, किशन दीक्षित, दिलशाद अहमद, लालू यादव, आदिल खान आदि थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *