स्पेन के बाद नार्वे और आयरलैंड ने फलस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देकर शुमार किया उन 140 से अधिक मुल्को की फेहरिश्त में जिसने फलिस्तीन को दिया राष्ट्र के तौर पर मान्यता
आदिल अहमद
डेस्क: स्पेन के बाद नॉर्वे और आयरलैंड ने फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर मान्यता दे दी है। स्पेन, नॉर्वे और आयरलैंड उन 140 से अधिक देशों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता दे रखी है। आयरलैंड ने बयान जारी कर कहा, ‘सरकार फ़लस्तीन को संप्रभु और स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता देती है। हम डबलिन और रामल्लाह के बीच राजनयिक संबंध स्थापित करने पर सहमत हुए हैं।’
बयान में कहा गया कि ‘आयरलैंड के राजदूत को फ़लस्तीन में नियुक्त किया जाएगा और रामल्लाह में आयरलैंड का दूतावास बनाया जाएगा। नॉर्वे ने फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देते हुए इसे ‘विशेष दिन’ करार दिया। नॉर्वे ने कहा वो बीते 30 साल से फ़लस्तीन राज्य की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। नॉर्वे की सरकार ने बयान जारी कर कहा, ‘फ़लस्तीन को राष्ट्र का दर्जा नॉर्वे-फ़लस्तीन के संबंधों के लिए खास अहमियत रखता है।’
स्पेन ने भी मंगलवार को फ़लस्तीन को आधिकारिक तौर पर राष्ट्र का दर्जा दिया। स्पेन के पीएम पेद्रो सांचेज ने कहा, ‘इस फैसले का एकमात्र मक़सद इसराइल और फ़लस्तीन के बीच शांति की कोशिशों में योगदान देना है। फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देना ना सिर्फ इतिहास के साथ न्याय का विषय है, बल्कि यह समय की ज़रूरत भी है। शांति का समाधान निकालने का यह एकमात्र तरीका है।’