दिल्ली में पानी की बर्बादी करना पड़ेगा भारी, पानी बर्बाद करने पर लगेगा 2 हज़ार जुर्माना
आदिल अहमद
डेस्क: दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को पत्र लिखा है। जल मंत्री ने पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि जल बोर्ड तुरंत दिल्ली में 200 टीमें तैनात करें। जो भी पानी बर्बाद कर रहा है उसके ऊपर 2 हज़ार रुपया जुर्माना लगाया जाए।
आतिशी ने पत्र लिखकर कहा है कि, ‘गुरुवार 30 मई सुबह आठ बजे से 200 टीमों की तैनाती की जाएगी। पानी की बर्बादी करने वाले किसी भी व्यक्ति पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।’ आतिशी ने कहा है कि ‘इन टीमों की नियुक्ति इसलिए की जा रही है क्योंकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके। ‘कार धोने और टंकियों के ओवर फ्लो से होने वाली पानी की बर्बादी होने पर जुर्माना लगाया जाएगा।’
Have issued directions to crackdown on wastage of water and illegal water connections. 200 teams of Delhi Jal Board will hit the ground:
1. Fines will be imposed on anyone washing cars with pipes or with overflowing water tanks
2. Illegal water connections at construction sites… pic.twitter.com/2knVoCrtol— Atishi (@AtishiAAP) May 29, 2024
उन्होंने कहा कि ‘निर्माण या व्यावसायिक स्थानों पर गैरकानूनी कनेक्शन भी काटे जाएंगे।’ आतिशी ने आरोप लगाया है कि भीषण गर्मी के बीच हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी रिलीज नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी स्थिति में पानी का सही इस्तेमाल जरूरी हो गया है और इसलिए ही कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।’