नेता विपक्ष की बात पर बोले केसी वेणुगोपाल ‘वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी से नेता विपक्ष बनने की अपील की गई’
तारिक़ खान
डेस्क: कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी से लोकसभा में नेता विपक्ष बनने की अपील की गई है। पार्टी के सभी नेता इस पर एकमत हैं। सीडब्ल्यूसी चाहती है कि राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष बनें।
केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने एकमत होकर राहुल गांधी से लोकसभा में नेता विपक्ष का पद लेने की अपील की है। पार्टी के सभी नेता इस पर एकमत हैं। सीडब्ल्यूसी चाहती है कि राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष बनें। लोकसभा चुनाव में हमने किसानों, महिलाओं, सामाजिक न्याय, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाए। लोकसभा में भी इन मुद्दों को उठाए जाने की जरूरत है और इसके लिए राहुल गांधी से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं हो सकता है।’
#WATCH | After the party's CWC meeting, Congress leader KC Venugopal says, "CWC (Congress Working Committee) unanimously requested Rahul Gandhi to take the position of the leader of opposition in Lok Sabha…Rahul ji is the best person to lead this campaign inside the… pic.twitter.com/s4tJkywQw3
— ANI (@ANI) June 8, 2024
केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘मजबूत विपक्ष की भूमिका के लिए और संविधान की रक्षा के लिए राहुल गांधी की जरूरत है और उनके नेतृत्व में ही यह लड़ाई आगे बढ़ सकती है।’ कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में 99 सीटों पर जीत दर्ज की है। लोकसभा चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के चलते कांग्रेस को 10 साल बाद लोकसभा में नेता विपक्ष का पद मिलेगा।