जम्मू कश्मीर: चरमपंथियों का श्रधालुओ की बस पर कायराना हमला, 9 की मौत 33 घायल, बोले अमित शाह एक भी अपराधी बक्शा नही जायेगा, बोले राहुल ‘कायराना हमला, आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट’
निसार शाहीन शाह/मो0 कुमेल
डेस्क: जम्मू-कश्मीर के रियासी में चरमपंथियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है। पुलिस के अनुसार इसमें 9 लोग मारे गए हैं, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं। बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अपराधियों को बख़्शा नहीं जाएगा। उन्होंने हादसे पर दुख जताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘जम्मू कश्मीर रियासी में हुई घटना के बारे में जानकर दुख हुआ।’
उन्होंने लिखा कि ‘मैंने इस मसले पर जम्मू कश्मीर के डीजीपी और गवर्नर से बात की है। इस कारयाना हमले को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें क़ानून का सामना करना होगा। घायलों की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है।’
रियासी कीएसएसपी मोहिता शर्माने मीडिया से बात करते हुए बताया, ‘शुरुआती रिपोर्ट्स यही आई है कि मिलिटेंट्स घात लगाए बैठे थे और उन्होंने उस बस पर फायर किया, जो शिवखोरी से निकली थी और कटरा जा रही थी। हमले की वजह से ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ी और बस खाई में चली गई। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जा चुका है। अभी तक 9 लोगों की मौत हुई है। 33 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’
Terrible news from Reasi in J&K where 10 yatris have reportedly lost their lives & many more are injured after a terror attack on a bus. I unequivocally condemn this attack. It is unfortunate to see areas that had previously been cleared of all militants see a return of… https://t.co/cNJ1FZ2lhP
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 9, 2024
उन्होंने बताया, ‘शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि बस में उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोग सवार थे।’ जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्लाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के रियासी से भयावह ख़बर आई है। एक बस पर हुए आतंकी हमले में 10 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहां से चरमपंथियों का सफाया हो गया था, वहां चरमपंथियों की वापसी हुई है। मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे ‘कायरतापूर्ण आतंकी हमला’ बताया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है। यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है। मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट खड़ा है।’
Even while PM, Shri Narendra Modi and his NDA Govt get sworn in and heads of several countries are in the country, a dastardly terrorist attack on a bus carrying pilgrims has resulted in loss of lives of at least 10 Indians.
We unequivocally condemn this gruesome terror attack…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 9, 2024
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘जब नरेंद्र मोदी और उनकी एनडीए सरकार शपथ ले रही है। कई देशों के मुखिया यहां हैं, तब तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आंतकी हमला हुआ है, जिसमें कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई है। हम हमारे लोगों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हैं। यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के ख़िलाफ़ सोची समझी साजिश है। तीन हफ्ते पहले ही पहलगाम में पर्यटकों पर फायरिंग हुई थी और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं बदस्तूर जारी हैं। मोदी सरकार जो अब एनडीए सरकार है उसके द्वारा शांति और स्थिति सामान्य होने का सारा प्रचार खोखला मालूम पड़ता है।’ उन्होंने लिखा, “भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।‘