पीएम मोदी पर तंज़ कसते हुवे बोले शरद पवार ‘एक व्यक्ति के शासन के दिन खत्म हो गये’
ईदुल अमीन
डेस्क: एनसीपी (शरद चंद्र) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि देश में ‘एक व्यक्ति के शासन’ के दिन ख़त्म हो गए हैं। बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा ‘एक व्यक्ति का राज’ का ज़माना लद चुका है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर केंद्र में सरकार नहीं बना सकती थी। दूसरे दलों की सहायता के बगैर उसका केंद्र की सत्ता पर काबिज होना मुश्किल था।’
महाराष्ट्र में बारामती के तीन दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने कहा, ’मोदी की गारंटी’ अब ख़त्म हो चुकी है। ये परिवर्तन वोटरों की ताक़त से हुआ है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने ये साबित कर दिया है कि विधानसभा में ऐसा ही नतीजा आएगा।’
पवार ने कहा, ‘विधानसभा चुनावों में लोकसभा चुनाव जैसा ही नतीजा आने के बाद मैं राज्य की बागडोर जनता के हाथों सौंप दूंगा क्योंकि इस ताकत का इस्तेमाल उनकी समस्याओं के हल के लिए होगा। इसके लिए मैं आप लोगों (जनता) के सहयोग की जरूरत होगी।’
लोकसभा चुनाव में शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने अजित पवार की नेतृत्व वाली एनसीपी को पीछे छोड़ दिया है। शरद पवार के गुट वाली एनसीपी के अच्छे प्रदर्शन के बाद अजित पवार गुट के विधायकों का इसकी ओर आने के कयास लगाए जा रहे हैं।