इससे ज़लील कोई हो सकता है…? ‘कुवारी बेगम’ नाम से युट्यूब चलाने वाली शिखा मैत्रेय गिरफ्तार, अपने वीडियो से युवको को यौनाचार के लिए उकसाती थी, मासूम बच्चियों तक के साथ दुराचार का बताती थी तरीका
तारिक आज़मी
डेस्क: कोई महिला इतनी ज़लील हो सकती है, आपने सोचा भी नही होगा। आखरी एक महिला होकर कैसे किसी दूधमुही बच्ची के साथ दुष्कर्म हेतु वह युवको को उकसा सकती है। नाम तो शिखा मैत्रेय है मगर खुद के चैनल का नाम उसने कुवारी बेगम रख रखा है। यूट्यूब पर ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर अश्लीलता परोसने वाली और दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटनाओं हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करने वाली युट्युबर शिखा मैत्रेय को गाज़ियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस कमज़र्फ युवती की YouTube पर पोस्ट किये गये उसके कुछ ऐसे वीडियो को लेकर एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज ने 12 जून को शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कही गई बातें न सिर्फ कानून के खिलाफ हैं बल्कि नौजवानों को अपराध करने के लिये उकसा रही हैं। शिकायत में खासतौर पर ‘कुंवारी बेगम’ यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किये गये एक वीडियो ‘She will say no। Let her’ (वो ना करेगी तो करने दो) का जिक्र किया गया जिसके जरिये शिखा नौजवान लड़कों को लड़कियों के साथ उनकी मर्जी के खिलाफ यौनाचार के लिये भड़काती नजर आती है।
सबसे घिनौनी और शर्मसार कर देने वाली इस युट्युबर का वीडियो था जिसमे वह अपने फॉलोअर्स को छोटे बच्चों के साथ यौनाचार के लिये उकसाती दिखाई देती है। शिकायतकर्ता ने ऐसे वीडियोज के स्क्रीनशॉट लेकर पहले तो YouTube और X-websites को Online शिकायत भेजी। फिर गाजियाबाद में पुलिस के पास भी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक आरोपी शिखा जो दिल्ली के NIFT से ग्रैजुएट है और फैशन डिजायनिंग का काम करती है।
हालांकि Online Platforms पर वो खुद को एक गेमर बताती है और अक्सर Online Gaming को लेकर वीडियो अपलोड करती है। वो यहां पर अपने फॉलोअर्स से इंटरेक्ट कर उनके सवालों के जवाब भी देती है। लेकिन उसके आपत्तीजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने बड़ी संख्या में इन्हें रिपोर्ट किया और कुंवारी बेगम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दबाव बढ़ता देख शिखा ने इसके बाद अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम हैंडल्स डिलीट कर दिये।
इन आपत्तिजनक वीडियोज का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी एनसीपीसीआर से इस यूट्यूब चैनल और इसे चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। बाद में एनसीपीसीआर ने अपने बयान में कहा कि गाजियाबाद पुलिस ने शिखा के खिलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई कर पुलिस इस मामले में एनसीपीसीआर को रिपोर्ट भी भेजेगी।