सड़क पर गड्ढा मुक्त करने के लिए लोगों ने धरना प्रदर्शन किया

सुहेल अख्तर व सुशील कुमार
 घोसी (मऊ) घोसी – मधुबन  मार्ग पर जामडीह व सिपाह इब्राहिमाबाद जरा सी बारिश होने से मार्ग तालाब का रूप धारण कर लेता है। मार्ग पर बड़े खरनाक गड्ढे बने हुए है।जिससे उस मार्ग से आवागमन कर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मार्ग की बदहाली को लेकर  मंगलवार को 11बजे दिन से सिपाह इब्राहिमाबाद बाज़ार में  ज़िला पंचायत सदस्य सुभाष यदुबंशी के नेतृत्व में सर्वदलीय धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ साथ आधा दर्जन ज़िला पंचायत सदस्यों ने अपनी सहभागिता की। 

 इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य सुभाष यदुबंशी ने कहा कि पिछले एक दशक से कितनी सरकारें आयी और गयी लेकिन घोसी-मधुबन मार्ग की स्थिति सुधरने के बजाय दिन प्रतिदिन बाद से बदतर होती चली गयी।और इस मार्ग पर सबसे दयनीय स्थिति सिपाह इब्राहिमाबाद व जामडीह गांव की है जहाँ ज़रा सी बारिश में ताल तलैया का रूप देखने को मिल जाता है।दर्जनों बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंगी।ये मार्ग घोसी व मधुबन को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते लोग लंबी दूरी तय कर दूसरे रास्ते से जाने को विवश हैं।यदि कोई सक्षम अधिकारी आकर हमारी मांगो का सही जवाब नही देते हैं तो हम जनता के साथ इस सड़क को जाम करने का काम करेंगे।
इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को मुख्य रूप से ज़िला पंचायत सदस्य राजकुमार कनौजिया,विजय यादव, अखिलेश राजभर, अवधेश कुमार, देवेंद्र राजभर, सपन कनौजिया, ओबैदुल्लाह अंसारी, रामजीत मौर्य, महाबल यादव, लालबहादुर मौर्य, डॉ0पारस राय, सुधाकर यादव, दुष्यंत यादव, बृजभान यादव, मानस जायसवाल आदि ने संबोधित किया। पूर्व प्रधान रामप्रेम की अध्यक्षता व राकेश यादव के संचालन लगभग चार घंटा चले इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की सूचना पाकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आर0के0चौरसिया व उपजिलाधिकारी मधुबन सुरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और 15 दिन के अंदर जामडीह गांव व सिपाह इब्राहिमाबाद बाजार के गड्ढे भरने व मार्च तक सड़क के चौड़ीकरण का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *