बिजली विभाग की लापरवाही से दो बच्चे झुलसे
सुहैल अख्तर
घोसी (मऊ) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के समीप चमरीराव में मंगलवार की शाम चार बजे बिजली के पोल से करेंट की चपेट में आने से नीरज (12) वर्षीय, शिवपाल (9) वर्षीय पुत्रगण बाबूराम यादव बुरी तरह झुलस गये। आनन फानन में लोग उपचार के लिए प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए।
जानकारी के मुताबिक निरज व शिवपाल क्रिकेट खेल रहा था कि अचानक बाल बिजली के पोल के पास निरज बाल लेने गया कि पोल में उतर रही बिजली उसको अपनी तरह खीचने लगी। जब उसका भाई शिवपाल देखा तो अपने भाई को छुड़ाने के लिए गया। तभी वह भी बिजली की चपेट में आगया। जिससे दोनों झुलस गए। आनन फानन में लोग बिजली विभाग को फोन करके बिजली कटवाई।
गांव वालों का कहना है कि बिजली विभाग के ठेकेदार कल इसी पोल पर तार जोड़ा गया। अर्थिंग के लिए तार पोल से लपेट कर जमीन में डाली गई थी। बिजली विभाग ने लापरवाही से अर्थिंग के तार में 400 बोल्ट करेंट उतरी। जिससे दोनों बच्चे करेंट की चपेट में आगये। दोनों बच्चों को उपचार प्राइवेट डॉक्टर से हुआ। फिलहाल दोनों बच्चे ठीक है।